कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक ट्रक ऑपरेटर दो ट्रक पर एक ही नंबर की प्लेट लगाकर पुलिस और परिवहन विभाग की टीम को झांसा दे रहा था। जिसे उसके ही राजदार ने जालसाजी का खुलासा कर दिया। इनपुट पर क्राइम ब्रांच ने एक नंबर प्लेट पर दौड़ रहे दोनों ट्रको को घेर कर जब्त किया है। वहीं ट्रक मालिक फरार है। फिलहाल पुलिस में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

‘…अब रेलवे ट्रैक पर बैठेंगे किसान’, सोयाबीन के MSP को लेकर सड़कों पर अन्नदाता, क्या सरकार बढ़ाएगी दाम ?

दरअसल, ग्वालियर के मुरार रामकलां नगर में रहने वाले अजय मंगल शर्मा पेशे से ट्रक ऑपरेटर हैं। उसके पास दो ट्रक है। अजय वाहन का बीमा और पविहन टैक्स समेत दूसरे खर्च बचाने के लिए फरेब कर रहा था। उसने दोनों ट्रक पर एमएच 04 जेयू 3109 नंबर की नंबर प्लेट लगा रखी थी। जिसमें उसका एक ट्रक यातायात नगर में खड़ा था। तो दूसरा ट्रक लक्ष्मणगढ़ महाराजपुरा की सडक़ पर दौड़ रहा था।

घर में पटाखा फेंकने का आरोप: धार्मिक जुलूस को लेकर भोई समाज ने जताई आपत्ति, किया थाने का घेराव

इसका राज उसके राजदार ने क्राइम ब्रांच पुलिस को शिकायत कर किया। तभी क्राइम ब्रांच की एक टीम यातायात नगर पहुंची तो दूसरी टीम महाराजपुर लक्ष्मणगढ़ पर गई। जहां से दोनों ट्रैकों को पुलिस ने जब्त कर महाराजपुर थाना ला कर खड़ा कर दिया। पूछताछ में पता चला कि, ट्रक ऑपरेटर अजय ने गच्चा देने के लिए परिवहन विभाग में अपना पता थाणे महाराष्ट्र लिखा रखा है और टोल टैक्स के साथ-साथ पुलिस और परिवहन विभाग को धोखा दे रहा था। वहीं पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई का उसे पता चला तो वहां फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक ऑपरेटर अजय के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m