कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में राजकमल अपार्टमेंट में रविवार और सोमवार की रात को हुई आगजनी की घटना में एक नया मोड़ सामने आया है। अपार्टमेंट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बड़ी खबरः अतिक्रमण हटाने गई टीम पर पथराव, GDA की शिकायत पर प्रकरण दर्ज
घटना ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिटी सेंटर की है, जहां अपार्टमेंट में खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई। अपार्टमेंट में मौजूद लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी नगर निगम के दमकल विभाग को दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर 5 पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाया। पहले माना जा रहा था कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है, लेकिन जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो सच्चाई कुछ और निकली।
वादों और घोषणाओं में फंसा ताप्ती लोक: 20 से ज्यादा संगठनों ने शुरू किया आंदोलन, दी ये चेतावनी
फुटेज में दिखा कि देर रात एक कार सवार व्यक्ति अपार्टमेंट के पास पहुंचा, उसने कार से उतरकर एक बोतल निकाली और अपार्टमेंट के अंदर गया। इसके बाद उसने आग लगाई और तुरंत कार में बैठकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एएसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक