कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कई जिलों में जहां बाढ़ जैसे हालत हैं वहीं कहीं बारिश के बाद फिर उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। इसी बीच ग्वालियर में एक बार फिर मौसम ने अचानक करवट बदली है। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समर्थकों के साथ पहुंचे थाने, राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान का मामला   

दरअसल, ग्वालियर में मौसम ने अचानक करवट बदली है, अचानक तेज हवाओं के साथ तेज बारिश का दौर फिर शुरू हो गया। जिसके चलते बीते दो दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग द्वारा 17 और 18 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में बारिश का जो दौर एक बार फिर शुरू हुआ है वह कब तक जारी रहेगा यह देखना होगा।

PM मोदी के जन्मदिन पर प्रभारी मंत्री ने गाया गाना, तुम जियो हजारों साल ये मेरी है आरजू…हैपी बर्थडे टू यू…

गौरतलब है कि, बीते 11 सितंबर को ग्वालियर जिले में हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। सितंबर महीने की बारिश का कोटा महज 24 घंटे के अंदर ही पूरा हो गया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m