महाराष्ट्र की राजनीति में छत्रपति शिवाजी की सिंधुदुर्ग में मूर्ति गिरने को लेकर एक बड़ा मुद्दा बन गया है . ऐसी घटना होने से सत्ताधारी गठबंधन NDA बैकफुट पर है. BJP के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने कहा , यदि स्टील से छत्रपति शिवाजी की मूर्ति को बनाया जाता तो वह कभी नहीं गिरती.
नितिन गडकरी ने कहा कि समुद्र के आसपास के इलाकों में लोहे में जंग लगने की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. खासतौर पर समुद्र से 30 किलोमीटर की दूरी तक ऐसी स्थिति रहती है.
हरियाणा में कांग्रेस का CM चेहरा कौन ? जानें- किसका नाम है सबसे आगे
हाईवे अथॉरिटी के कामकाज का जिक्र करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, ‘पुलों में स्टेनलेस स्टील का ही इस्तेमाल करना चाहिए. जब मैं मुंबई में 55 फ्लाईओवर बना रहा था तो एक व्यक्ति ने मुझे मूर्ख बनाया. उसने पाउडर कोटिंग करके लोहा दिया और वह हरे रंग का था. उसने कहा कि इसमें जंग नहीं लगेगा, लेकिन जब उसे लगाया गया तो जल्दी ही नुकसान होने लगा. यदि समुद्र से 30 किलोमीटर तक की दूरी में कुछ काम करना है तो बिना स्टील लगाए बात नहीं बनेगी. यदि शिवाजी के पुतले में स्टील का इस्तेमाल होता तो वह 100% नहीं गिरता. आप देखेंगे कि मुंबई में समुद्र किनारे की इमारतों में जल्दी जंग लंग जाता है.’
Delhi MCD : वार्ड कमेटी और स्टैंडिंग कमेटी चुनाव में AAP के सभी उम्मीदवार निर्विरोध जीते
यह सामान्य बात है कि जहां हार्ड रॉक होगी, वहां ड्रिल के लिए मजबूत मशीनें लगेंगी. वहीं सॉफ्ट मिट्टी वाले इलाकों में दूसरी मशीनें लग सकती हैं. इस तरह मुझे लगता है कि जगह के हिसाब से मशीनें भी अलग-अलग हो सकती है.
बता दें कि बीते सप्ताह PM नरेंद्र मोदी जब महाराष्ट्र के दौरे पर थे तो उन्होंने शिवाजी की मूर्ति गिरने को लेकर माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि छत्रपति शिवाजी हमारे लिए भगवान की तरह हैं. हम उनसे और उन्हें अपना आराध्य मानने वालों से माफी मांगते हैं. उनसे पहले ही CM एकनाथ शिंदे ने कहा था कि मैं 100 बार पैर छूकर माफी मांगने के लिए तैयार हूं. इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने भी इस पर माफी मांगी थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक