Hardoi News. हरदोई में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. महिला अस्पताल में प्रसव पीड़ा पर पहुंची एक महिला को स्वास्थ्यकर्मियों ने खून की कमी बताकर ब्लड का इंतजाम करने को कहा और तब तक कोई इलाज न होने की बात कही. इलाज के अभाव में गर्भवती की मौत हो गई. मौत के बाद यहां से उसे रिफर कर दिया गया.
महिला के परिजनों का आरोप है कि 24 घंटे तक ब्लड का इंतजाम में लगा रहा, फिर जब ब्लड लेकर उसका पति अस्पताल पहुंचा तो स्वास्थ्य कर्मी ने उसकी पत्नी को एक इंजेक्शन लगाया. इसके बाद उसकी पत्नी की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई. इसके बाद डॉक्टर ने मरीज की हालत को गंभीर बताते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें – Kannauj Rape Case: DNA जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, जानें आरोपी नवाब सिंह का सैंपल पीड़िता से मैच हुआ कि नहीं?
पीड़ित परिवार अस्पताल से मरीज को निकाल कर प्राइवेट अस्पताल पहुंचा पता चला महिला की पहले ही मौत हो चुकी है. सुरसा क्षेत्र के घुराई पुरवा निवासी देवेश कुमार ने कहा कि उसने अपनी पत्नी पिंकी को प्रसव पीड़ा होने के बाद शनिवार को जिला महिला अस्पताल में एडमिट कराया था.
इसे भी पढ़ें – प्रिंसिपल ने किया रेप… बनाया अश्लील Video… वायरल करने की धमकी देकर युवती को बनाता रहा हवस का शिकार
देवेश के मुताबिक अस्पताल के डॉक्टर ने खून की कमी बताई और कहा कि खून लेकर आओ तो इलाज शुरू करेंगे. देवेश ने कहा कि उसने खून का भी इंतजाम कर दिया, लेकिन उसकी पत्नी पिंकी को खून नहीं चढ़ाया गया और एक इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी मौत हो गई. यहां के डाॅक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया. जब निजी अस्पताल में ले गया तो मृत घोषित कर दिया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक