Haryana Assembly Elections : हरियाणा विधासनभा चुनाव के लिए वोटिंग में कुछ दिन ही बचे हैं. राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा. 8 अक्टूबर को नजीते घोषित किए जाएंगे. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हैं. कांग्रेस नेताओं के वायरल हो रहे बयान पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और JJP नेता दुष्यंत चौटाला ने निशाना साधा है.

दुष्यंत चौटाला ने X पर लिखा कि पहले जमीनें बेची सौदेगारों को, अब खुश करेंगे रिश्तेदारों को, फिर पेट भरेंगे ये सब अपना, नौकरियां देंगे सिर्फ़ यारों को.
वहीं कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि हुड्डा की नीयत और कांग्रेस के असली चाल चरित्र का प्रचार करते हुए. कांग्रेस मैनिफेस्टो का पहला वादा नौकरी फिर पर्ची खर्ची पर बाटेंगे.
कई नेताओं ने नाम वापस लिए
सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में नाम वापसी का आखिरी दिन था. पार्टियों द्वारा टिकट न दिए जाने से नाराज होकर चुनावी मैदान में उतरे BJPऔर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने सोमवार को अपना नाम वापस ले लिए. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 1,559 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे, जांच के बाद 1,221 नामांकन पत्र वैध पाए गए और इनमें से 190 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए. अब चुनाव मैदान में 1,031 उम्मीदवार रह गए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक