Mandi Masjid Protest: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) के संजौली में मस्जिद विवाद (Sanjauli Mosque Controversy) के बाद अब मंडी में भी मस्जिद पर बवाल शुरू हो गया है। मंडी के जेल रोड में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर विभिन्न हिंदू संगठनों (Hindu Outfits) ने शुक्रवार को रैली निकाली। प्रदर्शन रैली मंडी शहर से सकोडी चौक की और बढ़ रही थी, तभी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार भी की। बता दें कि कंगना रनौत मंडी से ही बीजेपी सांसद हैं।

जेल से जमानत तक… दिल्ली शराब घोटाले के 18 अहम किरदार… कितने जेल के अंदर कितने बाहर? जानें 10 महीने में अरविंद केजरीवाल केस में क्या-क्या हुआ?- Arvind Kejriwal Bail

हालांकि, मस्जिद के अवैध निर्माण को मुस्लिम समाज के लोगों ने खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है। इसके बाद भी राज्य में बढ़ते अवैध मस्जिदों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध जताया। मंडी प्रशासन ने हालात को देखते हुए बीएनएसएस की धारा 163 (पहले 144) लगा दी है। इसके अलावा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। मंडी शहर की चारों तरफ से बैरिकेडिंग की गई है।

‘CBI पिंजरे में बंद तोते की छवि से मुक्त हो…,’ केजरीवाल को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने की बड़ी टिप्पणी- Supreme Court On CBI

मंडी अवैध मस्जिद मामले पर हिन्दू संगठन के लोग हजारों की संख्या में विरोध करते हुए अवैध मस्जिद को गिराने  की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा मुस्लिम समुदाय के लोगों को छोटी काशी से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह मस्जिट हिमाचल सरकार की जगह पर है जिसे तोड़ना होगा। लोगों का कहना है कि अवैध निर्माण नहीं होगा। बता दें शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद निर्माण को लेकर उपजा विवाद भी अभी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है

Arvind Kejriwal Bail: दफ्तर जाने पर रोक, फाइल पर दस्तखत नहीं कर पाएंगे, केस पर कमेंट न करने…. इन शर्तों पर मिली अरविंद केजरीवाल को जमानत

इधर डीसी मंडी अपूर्व देवगन का कहना है कि जिला प्रशासन कानून और नियमों के तहत कार्रवाई कर रहा है। ऐसे में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन का औचित्य नहीं रह जाता। उन्होंने बताया कि मंडी शहर के सात वार्डों में बीएनएसएस की धारा 163 लगाई गई है। यदि किसी ने उपद्रव किया और अशांति फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कानूनन कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।

Manipur Violence के 500 दिन: महिलाओं की न्यूड परेड, गैंगरेप, गला काटकर टांगा, ड्रोन से हमला…. कुकी-मैतेई दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे

शिमला में भी हुआ था इसी तरह का प्रदर्शन

बता दें कि शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद परिसर में अवैध निर्माण (Shimla Masjid Controversy) को लेकर हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों से झड़प भी हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद की ओर मार्च करते हुए ‘हिमाचल ने ठाना है, देवभूमि को बचाना है’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लगाए थे। इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की थी, जिसे लोगों ने तोड़ दिया और आगे बढ़ने लगे थे। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन चलाया और लाठीचार्ज किया था।

महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट में मिला 151 ग्राम वीर्य: पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर डॉक्टर बोले- यह एक शख्स का होना असंभव, बड़ा सवाल- तो क्या कोलकाता रेप केस गैंगरेप है? – Kolkata Doctor Rape-Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H