Mandi Masjid Protest: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) के संजौली में मस्जिद विवाद (Sanjauli Mosque Controversy) के बाद अब मंडी में भी मस्जिद पर बवाल शुरू हो गया है। मंडी के जेल रोड में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर विभिन्न हिंदू संगठनों (Hindu Outfits) ने शुक्रवार को रैली निकाली। प्रदर्शन रैली मंडी शहर से सकोडी चौक की और बढ़ रही थी, तभी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार भी की। बता दें कि कंगना रनौत मंडी से ही बीजेपी सांसद हैं।
इधर डीसी मंडी अपूर्व देवगन का कहना है कि जिला प्रशासन कानून और नियमों के तहत कार्रवाई कर रहा है। ऐसे में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन का औचित्य नहीं रह जाता। उन्होंने बताया कि मंडी शहर के सात वार्डों में बीएनएसएस की धारा 163 लगाई गई है। यदि किसी ने उपद्रव किया और अशांति फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कानूनन कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।
शिमला में भी हुआ था इसी तरह का प्रदर्शन
बता दें कि शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद परिसर में अवैध निर्माण (Shimla Masjid Controversy) को लेकर हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों से झड़प भी हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद की ओर मार्च करते हुए ‘हिमाचल ने ठाना है, देवभूमि को बचाना है’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे नारे लगाए थे। इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की थी, जिसे लोगों ने तोड़ दिया और आगे बढ़ने लगे थे। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन चलाया और लाठीचार्ज किया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें