हुंडई वेन्यू को हाल ही में मिड-स्पेक S(O) प्लस वेरिएंट को सनरूप के साथ लाया गया था, अब इसे नए वेरिएंट Hyundai Venue S Plus को लाया गया है. जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.36 लाख रुपये है. इसे लोअर-स्पेक S और मिड-स्पेक S(O) वेरिएंट के बीच में लाया गया है. आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ खास मिलने वाला है.

Hyundai Venue S+ में पावरट्रेन

इस कार में कंपनी की ओर से 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसमें स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, डिजिटल कलस्टर, कलर टीएफटी मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, 8 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं.

सेफ्टी फीचर्स से है लैस

Hyundai अपनी कार में सेफ्टी फीचर्स का खास ख्याल रखती है. कंपनी ने इस कार में भी सेफ्टी फीचर्स का खास ख्याल रखा है. इस कार में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक हेडलैम्प, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट्स कंट्रोल समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं.

इस कीमत के साथ ये वेन्यू का सबसे सस्ता वेरिएंट बन गया है. इसके साथ कंपनी ने इकलौता 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है.