मिथलेश गुप्ता, जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बदहाल स्वास्थ्य सुविधा की पोल खोलती तस्वीर सामने आई है. आज सुबह फरसाबहार ब्लाक के ग्राम वनगांव में एक बुजुर्ग मन्नू बाई की अचानक तबियत बिगड़ गई. इस दौरान उन्हें उच्च रक्तचाप और सांस लेने में काफी दिक्कते हो रही थी, जिसे देखते हुए बुजुर्ग के परिजनों ने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन उन्हें एंबुलेंस नहीं मिली। इस दौरान बुजुर्ग की तबियत बिगड़ता देख उसके परिजन उन्हें अपने कंधो पर खटिया में लिटाकर 3 किलोमीटर दूर पैदल चलकर फरसाबहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो –

CM कार्यालय ने उपलब्ध कराई एंबुलेंस

बता दें कि यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, सीएम कार्यालय द्वारा परिजनों से तत्काल संपर्क कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया।

CMHO ने नहीं उठाया फोन

इस मामले को लेकर जब हमने जिले के स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को फोन करने की कोशिश की तो उन्होंने हमारा फोन रिसीव नहीं किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में CMHO पर कार्रवाई हो सकती है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H