India vs Bangladesh Playing XI: टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने चेन्नई टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर बड़ा सुझाव दिया है. वो चाहते हैं कि रोहित शर्मा तीन स्पिन और 2 तेज गेंदबाजों के साथ चेपॉक में उतरें.
India vs Bangladesh Playing XI: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में शुरू होने वाला है. कुछ घंटों के बाद दोनों टीमें चेपॉक में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. रोहित शर्मा एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतरेंगे, हालांकि प्लेइंग 11 को लेकर एक बड़ा सवाल है कि टीम इंडिया 3 स्पिनर के साथ उतरेगी या फिर 3 तेज गेंदबाजों के साथ नजर आएगी. इस सवाल पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपनी राय दी है, जिस पर कप्तान रोहित शर्मा आसानी से मुहर लगा सकते हैं.
चेन्नई के चेपॉक में पहला टेस्ट होना है. इस मैदान पर स्पिन को मदद मिलती है. रैना ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैदान पर काफी क्रिकेट खेला है. वो यहां की स्थिति से पूरी तरह वाकिफ हैं. इसलिए उन्होंने भारत की प्लेइंग-XI के लिए 5 प्लेयर्स का सुझाव दिया है.
सुरेश रैना टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 3 स्पिनर और 2 पेसर को शामिल करने की सलाह दी है. लीजेंड्स लीग क्रिकेट की प्रेस कॉन्फ्रेंस में रैना ने, ‘मेरा मानना है कि भारत को 5 गेंदबाजी विकल्पों के साथ जाना चाहिए. 3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज. मोहम्मद सिराज पिछले कुछ सालों में रेड बॉल क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
बुमराह की तारीफ की
रैना ने आगे बताया कि ‘हम सभी जानते हैं कि जसप्रीत बुमराह कितने अच्छे हैं और उन्होंने पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जो किया है, वह क्रिकेट की दुनिया में शायद ही कोई तेज गेंदबाज कर पाया हो. इसलिए दो तेज गेंदबाजों और रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ भारत को आगे बढ़ना चाहिए.’
अश्विन-जडेजा की जोड़ी घातक
रैना ने घरेलू मैदानों पर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी को सबसे खतरनाक बता दिया है. उन्होंने कहा, ‘भारतीय पिचों पर अश्विन और जडेजा की जोड़ी सबसे घातक जोड़ी है. इसलिए दोनो प्लेयर्स चेन्नई की पिच पर काली मिट्टी, नमी और हवाओं के साथ वे विरोधियों को परेशान कर देंगे.
सुरेश रैना ने इन 5 खिलाड़ियों को किया पक्का
- रवींद्र जडेजा
- आर अश्विन
- कुलदीप यादव
- जसप्रीत बुमराह
- मोहम्मद सिराज
कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-XI?
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें