कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत बांग्लादेश के बीच टी-20 क्रिकेट मैच सीरीज का पहला मुकाबला होना है। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन मैच को लेकर सभी तरह की तैयारीयो में जुटी हुई है। लेकिन सबसे ज्यादा खास तैयारी नवनिर्मित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर की जा रही है। क्योंकि बीते दो महीने पहले ही शुभारंभ हुए इस नए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है। 

एक बेहतर पिच तैयार की जाएगी

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने नये क्रिकेट स्टेडियम में मैच को लेकर तैयार की जा रही पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि आगामी दो दिनों में बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर ग्वालियर पहुंच जाएंगे। उनके द्वारा एक बेहतर पिच तैयार की जाएगी। एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने इशारों ही इशारों में पिच को लेकर यह भी कहा है कि T20 मुकाबले में लोग जबर्दस्त बल्लेबाजी को ज्यादा देखना चाहते हैं। इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

क्रिकेट प्रेमियों को आएगा काफी मजा

उन्होंने इंदौर में आयोजित हुए टेस्ट मैच मुकाबला के दौरान बनाई गई पिच का भी जिक्र किया और बताया कि 5 दिन का क्रिकेट टेस्ट मैच ढाई दिन में खत्म हो गया था क्योंकि गेंदबाजों को यहां बहुत मदद मिली थी। ऐसे में भारत बांग्लादेश t20 मैच के दौरान ऐसी पिच तैयार की जाएगी जिससे क्रिकेट प्रेमियों को काफी मजा आएगा और एक अच्छा मैच देखने के लिए मिलेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m