Paris Paralympics 2024 : पेरिस में खेले जा रहे पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारतीय एथलीट योगेश कथुनिया ने आज मेंस डिस्कस थ्रो एफ-56 इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है। योगेश की इस जीत के साथ अब भारत भारत की झोली में आ चुके मेडलों की संख्या बढ़कर 8 हो गई हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि अपने इवेंट के दौरान योगेश ने 42.22 मीटर के अपने सीजन के सबसे बेस्ट प्रदर्शन के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।
बता दें कि 3 मार्च 1997 को जन्में योगेश कथुनिया का पैरालंपिक गेम्स में यह लगातार दूसरा मेडल है, इससे पहले उन्होंने 2021 के टोक्यो पैरालिंपिक में भी उन्होंने रजत पदक हासिल किया था। योगेश ने 2018 में पंचकूला में हुई नेशनल चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुके हैं।
ब्राजील के क्लॉडनी बतिस्ता डॉस सैंटोस ने दी कड़ी चुनौती
बता दें कि अपने इवेंट के दौरान योगेश को को ब्राजील के क्लॉडनी बतिस्ता डॉस सैंटोस के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। बतिस्ता ने अपनी दूसरी थ्रो में 46.45 मीटर की दूरी तक जाकर पैरालिंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया और फिर 5वें प्रयास में इसे और बेहतर करते हुए 46.86 मीटर की दूरी तय की। इस शानदार प्रदर्शन के कारण बतिस्ता ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
पहले ही प्रयास में किया सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो
बता दें कि योगेश ने अपने पहले प्रयास में सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया, लेकिन अगले पांच प्रयासों में वे इस आंकड़े को पार नहीं कर पाए। उनकी थ्रो की दूरी क्रमशः 41.50 मीटर, 41.55 मीटर, 40.33 मीटर, 40.89 मीटर, और 39.68 मीटर रही। इस बार भी उन्हें स्वर्ण पदक से वंचित रहना पड़ा, लेकिन उनकी निरंतरता ने फिर से साबित कर दिया कि वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों में शामिल हैं।
भारत की झोली में आया 8वां मेडल
भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक अच्छा गुजर रहा है. पांच दिन के हो चुके खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 8 मेडल जीत चुके चुके हैं, जिसमें 1 गोल्ड 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल हैं. आज योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर जीतकर भारत को 8वां मेडल जिताया। भारत ने इससे पहले टोक्यो हुए पैरालंपिक में कुल 19 मेडल अपने नाम किए थे. जाहिर है, इस बार भारतीय एथलीट्स पेरिस में उस नंबर और बड़ा बनाना चाहेंगे.
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर
- अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
- मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (SH1)
- प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस (T35)
- मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
- रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (SH1)
- प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस (T35)
- निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप (T47)
- योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स) – सिल्वर मेडल, डिस्कस थ्रो (F-56)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक