हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के मध्य क्षेत्र स्थित करोड़ों रुपए की कर्बला मैदान की जमीन का स्वामित्व कुछ दिन पहले न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए नगर निगम को सौंपा है। आज बुधवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव, एमआईसी सदस्य और निगम अधिकारियों के साथ कर्बला मैदान पहुंचे। जहां पर उन्होंने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम के मालिकी हक का बोर्ड भी लगा दिया गया।
निरीक्षण के दौरान मेयर ने नगर निगम की योजनाओं को लेकर चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड में जमीन दर्ज होने के बावजूद न्यायालय ने इसका स्वामी नगर निगम को मना है और यह फैसला न्यायालय का एक ऐतिहासिक फैसला है। साथ ही महापौर ने कहा कि नगर निगम समय-समय पर इस स्थान का अलग-अलग उद्देश्य से उपयोग करता आया है और उसी की तरह आगे भी यह योजना है कि स्थान का उपयोग शहर की प्रगति के उद्देश्य से हो।
ये भी पढ़ें: इंदौर में करोड़ों का जमीन घोटला: हाईप्रोफाइल महिला गिरफ्तार, लेनदेन में होटल व्यवसायी की भी भूमिका
पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इसके लेकर अधिकारियों से चर्चा की जाएगी और एक योजना बनाई जाएगी कि इस स्थान का उपयोग किस तरीके से किया जाना चाहिए। वहीं वक्फ की जमीनों को लेकर बन रहे नए कानून के संबंध में महापौर ने कहा कि नए कानून को लेकर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी यानी जेपीसी ने अलग-अलग स्तर पर सुझाव मांगे हैं। जिन्हें उस कानून में शामिल किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इंदौर का जो फैसला आया है, उसको भी जेपीसी के द्वारा इस्तेमाल किया जाना चाहिए, क्योंकि वक्फ की दस्तावेजों में रजिस्टर्ड होने के बावजूद भी इसका स्वामी नगर निगम को मना है, तो उससे आसानी होगी कि वक्फ बोर्ड में पंजीकृत होने वाली जमीनों के पैरामीटर क्या होने चाहिए।Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक