हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में स्वच्छता पखवाड़े को लेकर आज नगर निगम द्वारा रविंद्र नाटक ग्रह में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव वर्चुअली जुड़े और इंदौरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि, आठवीं बार भी इंदौर का नाम पहले स्थान पर रहेगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर की स्वच्छता में निरंतर बनी रहने वाली सफलता की सराहना करते हुए कहा कि ‘इंदौर लगातार देश में स्वच्छता के मामले में नंबर वन पर बना हुआ है और आठवीं बार भी इंदौर का नाम पहले स्थान पर रहेगा।’ इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान सफाई मित्रों का सम्मान भी किया गया।
CM डॉ. मोहन ने पत्रकारों को दिया बड़ा गिफ्ट, कर दिया ये बड़ा ऐलान, कहा- सरकार पत्रकार बंधुओं के साथ
सबसे अच्छी सफाई करने वाले सफाई मित्र को एक ट्रॉफी देकर भी पखवाड़ा समाप्त होने के बाद सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव इंदौर निगम आयुक्त शिवम वर्मा विधायक महेंद्र हडिया विधायक रमेश मेंदोला भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा सहित भाजपा के नेता मौजूद रहे।
मसाल रैली से कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रतीकात्मक ‘मसाल रैली’ से की गई, जो जी कॉलोनी की ओर निकाली गई। इस रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश देने और कॉलोनियों को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया गया। इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता को एक जन आंदोलन बनाना और हर व्यक्ति को इसमें भागीदार बनाना था।
Lalluram Impact: खबर का असरः जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
सफाई मित्रों का सम्मान
स्वच्छता के इस अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सफाई मित्रों को भी इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। सफाई मित्रों को ट्रॉफी देकर उनके समर्पण और मेहनत की सराहना की गई। इन सफाई मित्रों ने इंदौर को लगातार स्वच्छ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है।
स्वच्छता सॉन्ग की लॉन्चिंग
इंदौर को लगातार आठवीं बार स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए इस कार्यक्रम में विशेष रूप से स्वच्छता सॉन्ग भी लॉन्च किया गया। इस सॉन्ग के माध्यम से स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी, जिससे स्वच्छता अभियान को और बल मिले।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव का संबोधन
कार्यक्रम में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी मौजूद रहे। उन्होंने स्वच्छता अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इंदौरवासियों की सहभागिता और नगर निगम के कर्मचारियों की मेहनत से ही यह शहर लगातार स्वच्छता में नंबर वन बना हुआ है। उन्होंने संवाददाता हेमंत शर्मा से खास बातचीत में कहा, “इंदौर के लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं और हमें विश्वास है कि इस बार भी इंदौर देश में नंबर वन बनेगा।”इस कार्यक्रम ने स्वच्छता को एक सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में प्रस्तुत किया और नगर निगम की इस पहल ने शहरवासियों में स्वच्छता के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया है। स्वच्छता पखवाड़ा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुआ और महात्मा गांधी की जयंती पर खत्म होगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक