Ayush Mhatre: आयुष म्हात्रे ने 17 साल की उम्र में मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था. अब उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रायल के लिए बुलाया है.
Ayush Mhatre: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अपने शुरुआती तीन में से मैच हार चुकी है. मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन की शानदार शुरुआत करने वाली CSK को पिछले दो मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. लगातार दो हार के बाद CSK ने एक बड़ा फैसला किया है. इस टीम ने 17 साल के विस्फोटक ओपनर आयुष म्हात्रे को ट्रायल के लिए बुलाया है. आयुष घरेलू क्रिकेट में मुंबई का हिस्सा हैं और लगातार अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी थीं.
CSK के सीईओ ने क्या कहा?
CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा ‘हां, हमने आयुष को ट्रायल के लिए बुलाया है. उन्होंने हमारे टैलेंट स्काउट को प्रभावित किया है. काशी विश्वनाथन ने ये भी साफ कर दिया है कि CSK में अभी कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं है और यह केवल एक ट्रायल है. आयुष को मौका देने के सवाल पर उन्होंने कहा ‘नहीं, अभी किसी खिलाड़ी की जरूरत नहीं है. अगर जरूरत होगी, तो हम ऐसा करेंगे, अभी हम किसी को स्क्वाड में शामिल नहीं कर रहे हैं.’