जालंधर में डोमोरिया पुल के पास स्थित एक आइस फैक्ट्री में गैस लीक होने से हड़कंप मच गया. हालांकि इस घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन फैक्ट्री के पास से गुजर रहे चार प्रवासी बेहोश हो गए. फिलहाल, उनकी हालत अब ठीक है. पुलिस ने पूरी सड़क को बंद कर दिया है और यातायात को डोमोरिया पुल की ओर मोड़ दिया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही थाना-3 की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और गैस के प्रभाव खत्म होने तक किसी को भी उस रास्ते से जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच चुकी है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी फैक्ट्री में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
सूत्रों से पता चला है कि फैक्ट्री में काफी गैस लीक हो रही है, जिससे आंखों और नाक पर गहरा असर पड़ रहा है. अभी भी कई लोग फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए बताए जा रहे हैं. डोमोरिया पुल के पास बैरिकेडिंग कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना जालंधर रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित एक निजी सिनेमा के पास हुई. पुलिस ने रेलवे स्टेशन, मेन हीरन फाटक, हेनरी पेट्रोल पंप और डोमोरिया पुलिस स्टेशन को जाने वाली सड़क को बंद कर दिया है, और सभी को फ्लाईओवर से गुजरने का निर्देश दिया है. गैस की दुर्गंध दूर तक फैल गई है. लोगों ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई थी. फिलहाल, मामले की जांच के लिए फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.
- पुलिस ने नकली तंबाकू गिरोह का किया भांडाफोड़: पुलिस ने 3 तस्करों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 60 से अधिक बोरियों में भरा लाखो की कीमत का माल जब्त
- MP में जैन कल्याण बोर्ड का होगा गठन: CM डॉ मोहन यादव ने किया ऐलान, कहा- हमारी सनातन परंपरा में जियो और जीने दो का दर्शन
- Todays recipe : व्रत के लिए बनाएं समा और साबूदाना आटा की फलाहारी जलेबियां
- महिला की मौत मामले में जांच के निर्देश, कलेक्टर ने कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
- कलेक्टर ने 5 साल की मासूम को थप्पड़ जड़ने वाले प्रिंसिपल को हटाया, BEO को किया प्रभार मुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय से की निलंबन की शिफारिश