Narendra Modi Srinagar Visit: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 (Jammu and Kashmir Assembly elections) के लिए पहले चरण में 24 सीटों पर वोटिंग बुधवार को संपन्न हो गई। दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर को होगी। इसी क्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar) में रैली को संबोधित कर पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि, कश्मीर में पहली बार दहशतगर्दी के साए के बिना वोटिंग हुई है। उन्होंने यहां के राजनीतिक खानदानों पर हमला करते हुए कहा कि कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं, लेकिन अब यह 3 खानदानों के शिकंजे में नहीं रहेगा।

जल्द शादी करने वाली हैं कंगना रनौत, BJP सांसद ने अपना वेडिंग प्लान भी बताया- Kangana Ranaut On Her Wedding Plan

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, “कुछ दिन पहले जब मैं जम्मू-कश्मीर आया था। तब मैंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार हैं। तब से, दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक, ये लोग बौखलाए हुए हैं।

‘हिज्बुल्लाह अभी तो ये शुरुआत है, ऐसा धमाका होगा कि तुम्हारी सात पुश्ते…’ पेजर-वॉकी टॉकी धमाकों के बाद इजरायल की नई धमकी- Israel threatened Hezbollah

श्रीनगर में रैली को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने बंपर वोटिंग के लिए जनता का आभार जताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ पर पलटवार करते हुए कहा, “इन लोगों ने नफरत की दुकानें खोल रखी हैं। स्कूल जलते रहे, नौजवान पढ़ाई से महरूम रहे और इनके हाथों में पत्थर थमाए गए।

Nawada Violence Video: बिहार के नवादा में दबंगों का तांडव, दलित बस्ती में घुसकर 50 राउंड फायरिंग की और फूंक डाले 80 घर, पुलिस फोर्स तैनात

मैंने पहले भी कहा था कि तीन परिवारों ने कश्मीर को बर्बाद किया, और अब वे परेशान हैं। ये परिवार सोचते हैं कि उन्हें जम्मू-कश्मीर को लूटने का अधिकार है, लेकिन अब जम्मू-कश्मीर इन परिवारों की पकड़ में नहीं रहेगा। जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग ने पत्थरबाजी और दहशतगर्दी की हिमायती पार्टियों को खारिज कर दिया है। यहां की जनता को प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर की गारंटी पर पूरा भरोसा है। श्रीनगर में आशीर्वाद देने आई जनता का प्रधानमंत्री ने तहेदिल से आभार भी जताया।

जस्टिन ट्रूडो सरकार का भारत पर गंभीर आरोप, कहा- खालिस्तान आंदोलन को कमजोर करने इंडिया फंडिंग के जरिए हमारी संसद में भेज रहा…- Justin Trudeau

एक और पीढ़ी बर्बाद होने नहीं दूंगा

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को टेरर से, दहशतगर्दी से आजाद कराना, जम्मू-कश्मीर के खिलाफ साजिश करने वाली हर ताकत को हराना, यहां के नौजवानों को, यहीं पर रोजगार के मौके दिलाना है। ये मोदी का इरादा है, मोदी का वादा है। अमन की बहाली की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमारी एक और पीढ़ी को मैं इन 3 खानदानों के हाथों तबाह नहीं होने दूंगा. यहां अमन की बहाली के लिए मैं पूरी ईमानदारी से जुटा हूं। आज जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज आराम से चल रहे हैं। बच्चों के हाथ में पेन है, किताबें हैं, लैपटॉप है। उन्होंने आगे कहा कि आज स्कूलों में आग लगने की खबरें नहीं आती, बल्कि आज यहां नए स्कूल, नए कॉलेज, AIIMS, मेडिकल कॉलेज, IIT बनने की खबरें आ रही हैं।

One Nation-One Election: वन नेशन वन इलेक्शन’ को संसद में कैसे पास कराएगी मोदी सरकार? 2029 में हुए ONOE चुनाव तो 17 राज्यों में विधानसभाओं का कार्यकाल होगा 3 साल से कम

हमारा मकसद J&K की तेज तरक्की

अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा, “हम सबका मकसद जम्मू-कश्मीर की तेज तरक्की है। जम्मू-कश्मीर की तेज तरक्की का जज्बा और बुलंद करने के पैगाम के साथ आज मैं आपके बीच आया हूं। मैं देख रहा हूं कि आज मेरे कश्मीर के भाई-बहन खुशामदीद पीएम कह रहे हैं। मैं तहेदिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं।

… जब बिहार में खेतों में दौड़ने लगी ट्रेन, विश्वास नहीं हो रहा तो VIDEO देख लीजिए, पिछले दिनों खेत में पुल और अस्पताल का आया था मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H