मुकेश मेहता, बुधनी(सीहोर)।  मध्य प्रदेश में बुधनी के भेरूंदा में प्रदेश कांग्रेस द्वारा आज विशाल किसान न्याय ट्रैक्टर यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टरों के साथ हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पीसी शर्मा, आरिफ मसूद, सज्जन सिंह वर्मा, उमंग सिंगार सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता भी भेरूंदा पहुंचे। यहां दुर्गा मंदिर चौराहा के ऊपर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया।

अपने चिर-परिचित अंदाज में जीतू पटवारी ने किसानों की आय दोगुनी करने के साथ अपने संबोधन को शुरू किया। वहीं उन्होंने सोयाबीन खरीदी 6 हजार रुपए, मक्का खरीदी 3 हजार रुपए और गेहूं खरीदी 3 हजार रुपए करने को लेकर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को ज्ञापन सौंपा। पीसीसी ने ज्ञापन में कई मांगे रखी।

शिवराज सरकार के 20 सालों पर खड़े किए सवाल

वहीं पीसीसी ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार की रीति नीति को लेकर कई प्रश्न खड़े किए। तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सरकार के 20 सालों के विकास पर जमकर कोसा। जिसमें किसानों की आय दोगुनी करने की बात शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी, लेकिन आज तक वह पूरी नहीं हुई। इसके साथ ही क्षेत्र में सड़कों पर घूम रही गौवंश को लेकर भी अपनी बात कही। इसके बाद उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने चाय बनाकर अपने कार्यकर्ताओं को पिलाई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m