Lalluram Desk. राजस्थान में वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त को 8 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को उदयपुर में गिरफ्तार किया. ACB के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि अधिकारी ने उसके रिसॉर्ट की जीएसटी सर्वेक्षण रिपोर्ट पर कार्रवाई न करने के लिए रिश्वत की मांग की थी.
उदयपुर ACB (इंटेलिजेंस) टीम ने संयुक्त आयुक्त रविंद्र जैन को शिकायतकर्ता से 8 लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. इसमें एक लाख रुपये असली और सात लाख रुपये नकली नोट थे. मामले की जांच में अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
ACB के अधिकारियों ने रविंद्र जैन के बैंक खातों की छानबीन शुरू कर दी है और उनके घर व अन्य स्थानों पर भी तलाशी अभियान चल रहा है.