नई दिल्ली . जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कश्मीरी विस्थापितों के लिए दिल्ली में मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसको लेकर राजधानी के 4 अलग-अलग इलाकों में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. कश्मीरी विस्थापित फेज-2 और फेज-3 में दिल्ली में मतदान कर सकेंगे.
शिक्षा निदेशालय ने विशेष मतदान केंद्रों पर चुनाव कर्मियों की तैनाती के संबंध में सभी क्षेत्रीय और जिलों के उप शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा है. केंद्रों पर कर्मियों की तैनाती को लेकर निदेशालय को जेएंडके (माइग्रेंट) दिल्ली के नोडल अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी से पत्र प्राप्त हुआ था.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज एनपीएस वात्सल्य योजना का करेंगी शुभारंभ
विधानसभा चुनाव को लेकर 4 मतदान केंद्रों पर 800 चुनाव कर्मियों को तैनात किया जाएगा. इसमें 400 कर्मी 25 सितंबर को होने वाले दूसरे फेज और 400 कर्मी 1 अक्तूबर को होने वाले तीसरे फेज के चुनाव के लिए तैनात होंगे. दिल्ली में 4 जगहों पर मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इसमें जम्मू-कश्मीर हाउस, शालीमार बाग, दिलशाद गार्डन और नजफगढ़ शामिल है.
किसी ने हमारे लिए कुछ नहीं किया महरौली में रहने वाले विनोद कौल ने बताया कि कश्मीरी विस्थापितों के लिए आज तक किसी ने कुछ नहीं किया, जिनसे उम्मीद थी उन्होंने भी कुछ नहीं किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक