पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के रिश्तेदार नुरू की 13 बीघा जमीन, जिसे शत्रु संपत्ति घोषित किया गया था, उसकी नीलामी कर दी गई है. इसकी कुल कीमत 1.38 करोड़ रुपये लगाई गई है. ई-नीलामी प्रक्रिया सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक चली. 10 घंटे के भीतर ये संपत्ति बिक गई. इस नीलामी के साथ ही बागपत में मुशर्रफ और उनके परिजन नुरू का नाम समाप्त हो गया है.
लखनऊ से ई-नीलामी की जानकारी बागपत प्रशासन को दे दी गई है. नीलाम की गई भूमि में से करीब पौने पांच बीघा जमीन को बागपत के पंकज कुमार ने खरीदी है. ये भूमि कोटाना गांव में थी. ये पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ का ननिहाल था. साथ ही उनके दादा-दादी का निवास स्थान भी था.
इसे भी पढ़ें : दो लोगों का प्राधिकरण ! LDA की कार्रवाई का डर दिखाकर चल रहा था अवैध वसूली का खेल, अब पहुंचे सलाखों के पीछे
जिला प्रशासन के मुताबिक कोटाना के नूरू की लगभग दो हेक्टेयर भूमि, जो 1965 में पाकिस्तान चले जाने के बाद शत्रु संपत्ति के रूप में दर्ज की गई थी, की नीलाम हो गई है. कोटाना के निवासी याद करते हैं कि मुशर्रफ के दादा और नानी इसी गांव से थे. उनकी मां बेगम जरीन और पिता मुशर्रफुद्दीन ने 1943 में शादी के बाद कोटाना छोड़ दिया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक