मुरैना। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। हाल ये है कि अब बरसात का कहर लोगों के लिए आफत बनकर बरस रहा है। दरअसल, तेज बारिश के कारण मुरैना में अलग-अलग स्थानों में मकान भरभराकर गिर पड़े। इस हादसे में दो लोग घायल हो गए तो, कई बकरियां और भैंसों की मौत हो गई।

बांस संसाधन में मध्यप्रदेश देश में प्रथमः राज्य के 25090 हेक्टेयर कृषि क्षेत्र में बांस-रोपण, दूसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश और तीसरे पर महाराष्ट्र

दरअसल, मंगलवार से जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण माता बसैया थाना क्षेत्र के काजी बसई गांव में कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। वहीं सात मकान भरभराकर गिर गए। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। लेकिन घटना में 5 बकरियों सहित मकानों में रखे सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

मांओं की आंखों में लौटी चमक: लोन… ठगी… फिर टूटे रिश्ते, महीनों से परेशान महिलाओं की पुलिस ने चंद घंटो में लौटाई खुशियां

जानकारी के अनुसार, घटना में खाने पीने और गृहस्थी का सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गया। वहीं बांसी गांव में मकान गिरने से दो भैंसों की मलबे में दबकर मौत हो गई। तो एक वृद्ध महिला और उसकी नाती घायल हो गई। जिसका उपचार पास के अस्पताल में किया जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m