शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भेल के रिटायर्ड अफसर को हनीट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया था। मुख्य आरोपी शशांक ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है। चार आरोपियों के नाम सामने आए है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल है। अब इस पूरे मामले की जांच SIT करेगी।
दरअसल, राजधानी भोपाल में भेल के एक रिटायर्ड अफसर को रशियन युवती से मुलाकात का झांसा देकर हनीट्रैप में फंसाया। रिटायर्ड अधिकारी को होटल में बुलाकर 25 से ज्यादा अश्लील वीडियो बनाए। फिर गिरोह में शामिल सदस्य क्राइम ब्रांच पुलिसकर्मी बनकर पीड़ित को अरेस्टिंग का डर दिखाकर ब्लैकमेल करने लगे। करीब ढाई लाख रुपये की वसूली की गई। आरोपी 25 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। इतना ही नहीं वसूली के लिए भोपाल से बुजुर्ग को अगवाकर जबलपुर ले गए।
रिटायर्ड अफसर किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से छूटकर पुलिस के पास पहुंचा था। जहां उसने इस मामले की शिकायत की। इस आधार पर गोविंदपुरा थाना पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले पर संज्ञान लिया। साथ ही पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था। और पूछताछ के लिए माननीय न्यायालय से पीआर ली थी। जिसके आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक