सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती जारी है। आज बुधवार को शहर के 30 से ज्यादा इलाकों में बत्ती गुल रहेगी। करीब 4 घंटे तक बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: ट्रामा सेंटर ICU अग्निकांड: शिफ्टिंग के दौरान 2 और मरीजों ने तोड़ा दम, कांग्रेस नेता समेत कुल तीन लोगों की हुई मौत

इन इलाकों में पड़ेगा असर

  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक- फॉरच्यून ड्राइव सिटी, ओपल हाइट्स, राजहर्ष ए सेक्टर, सिद्धी सैफरान सिटी, सिटी विस्तार कॉलोनी, किस्टल ग्रीन, जाटखेड़ी, बाग मुगालिया, बरखेड़ीखुर्द, बरखेड़ीकलां, मालीखेड़ी, शबरी नगर, विजय नगर, पिपलिया बाज खां, सनखेड़ी और आसपास के इलाके।
  • सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक- विजय स्तंभ, रंभा कॉम्पलेक्स और आसपास के इलाके
  • सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक- अशोक विहार, अशोका गार्डन और आसपास के इलाके
  • दोपहर 12 से 2 बजे तक- अमृत कॉम्पलेक्स और आसपास के इलाके
  • दोपहर 1 से 3 बजे तक- मंदाकिनी कॉलोनी, खादिम चौराहा, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट आर्केड, जानकी रेसीडेंसी, फॉरच्यून स्टेट, पैलेस ओर्चेड और आसपास के इलाके में बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m