शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज लाडली बहनों को सौगात देने जा रहे हैं। वे सागर जिले के बीना में बहनों के खातों में 1574 करोड़ राशि ट्रांसफर करेंगे। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में 332.43 करोड़ रुपए अंतरित करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की मंशा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण की दिशा में जितना हो सकेगा, मैं करूंगा।

सीएम डॉ यादव ने बताया कि आज सोमवार को लाडली बहना योजना के तहत हमारी बहनों को सावन के महीने के बाद दूसरा उपहार दिया जाएगा। प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप मैं उनकी बेहतरी के लिए जितना कर सकूंगा, करूंगा। मुझे उम्मीद है कि इस पैसे से वे अपने जीवन में बेहतरी के कई उदाहरण पेश करेंगी। मैं ऐसी कई बहनों को जानता हूं जिन्होंने इस रकम से सिलाई मशीनें खरीदी हैं, कुछ ने अपना स्वतंत्र व्यवसाय शुरू किया है और आज उनकी आय में वृद्धि हुई है उनके बच्चों और परिवारों की बेहतरी के लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं, करने का समय आ गया है। आइए हम सब मिलकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार के साथ चलें।’

ये भी पढ़ें: MP का बदेलगा नक्शा: CM डॉ मोहन का बड़ा फैसला, कहा- जिलों का होगा परिसीमन, जनता की कठिनाइयां होंगी दूर

सागर में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम

मुख्यमंत्री आज सोमवार को सागर जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां बीना के कृषि उपज मंडी राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। सीएम लाडली बहना योजना की 1 करोड़ 29 लाख बहनों के खातों में 1574 करोड़ की राशि अंतरित करेंगे। इसी कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में 332करोड़ 43 लाख रुपए अंतरित की जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अनेक विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे। आपको बता दें कि अब तक लाडली बहना योजना के तहत बहनों को 24,499 करोड़ और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों को 3 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि उनके खातों में अंतरित की जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: दमोह में दो सगी बहनें समेत चार बच्चियों की डूबने से मौत: CM मोहन ने जताया दुख, 4-4 लाख आर्थिक सहायता देने का ऐलान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m