राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के पहले से ही नेताओं के पार्टी छोड़ने का क्रम जारी है। नेता अपनी पुरानी पार्टी पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में टीकमगढ़ के 6 पार्षद अपनी पुरानी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए है। सभी को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस अवसर पर वीडी शर्मा ने कहा कि- बीजेपी में लगातार लोग आ रहे हैं। गरीब कल्याण से प्रभावित होकर आए हैं। निकाय उपचुनाव के रिजल्ट आ गए हैं। 19 में से 14 बीजेपी के पार्षद जीते हैं। जनता जवाब दे रही है। जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह, कमलनाथ सुन लें- जनता आज भी आशीर्वाद दे रही है। बीजेपी को जीत दिला रही है। इंदौर घटना पर जीतू पटवारी के बयान पर बोले- कुर्सी बचाने के लिए जीतू पटवारी झूठ बोल रहे हैं। आपके सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। बीजेपी की सरकार में आरोपी बच नहीं सकते। बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था कानून की तरह ही काम करता है, जिन्हे झूठ बोलना है उनका क्या कर सकते हैं। छतरपुर घटना की गम्भीरता से जांच हो रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि बिना कारण थाना पर घटना क्यों हुई, इतने संसाधन कैसे जुट गए।

TI ही नहीं SP भी हटेगाः बैरसिया में छात्रा से छेड़छाड़ मामले में BJP विधायक रामेश्वर बोले- एसपी अपराधी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m