सतीश दुबे, डबरा(ग्वालियर)। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा शहरी इलाके (घनी आबादी) में टेंट हाउस के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगते ही वहां पर अफरा-तफरी मच गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। तीन फायर ब्रिगेड एवं एक टैंकर की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। जिससे आसपास के घरों तक आग फैल नहीं पाई। इस आगजनी से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार घटना सिटी थाना क्षेत्र की कमलेश्वर कॉलोनी की है जहां देर रात बंसल टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई। आगजनी की सूचना के 2 घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची। बीएसएफ एकेडमी टेकनपुर और नगर परिषद बिलोआ से फायर ब्रिगेड बुलाई गई। लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आगजनी में दो दोपहिया वाहन, जनरेटर सहित टेंट हाउस की टेबल कुर्सियां, रजाई गद्दे, मेटिंग सहित लाखों का सामान जलकर खाक हुआ है। आग लगने का कारण बिजली तारों में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल परः तहसीलदार की गिरफ्तारी का कर रहे विरोध, राजस्व संबंधित काम अटके

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m