मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में सांसद प्रतिनिधि को लेकर लगातार विरोध जारी है. इसी कड़ी में भाजपा के दो पूर्व विधायक ने सांसद प्रतिनिधि की नियुक्ति पर आपत्ति जताई है. जानकारी के मुताबिक, टीकमगढ़ के पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी और खरगापुर के पूर्व विधायक राहुल सिंह ने इसका विरोध जताया है.
दरअसल, सर्किट हाउस में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की गई. इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायकों ने सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति पर आपत्ति जताई. उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी से सहमत हूं. वहीं पूर्व विधायक राकेश गिरी ने कहा कि कांग्रेस का विरोध करने वाले लोगों को सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है.
बता दें कि पिछले दिनों पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक गंभीर आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि वीरेंद्र खटीक ने अपराधियों को सांसद प्रतिनिधि बनाया है. जबकि भाजपा विधायक ललिता यादव ने कहा था कि पूर्व मंत्री के आरोप सही हैं. केंद्रीय मंत्री ने ऐसे सांसद प्रतिनिधि बनाए जो विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के पोलिंग एजेंट थे. उन पर कई पर अपराधिक मामले दर्ज हैं. पार्टी हाईकमान को सब जानकारी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक