मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में सांसद प्रतिनिधि को लेकर लगातार विरोध जारी है. इसी कड़ी में भाजपा के दो पूर्व विधायक ने सांसद प्रतिनिधि की नियुक्ति पर आपत्ति जताई है. जानकारी के मुताबिक, टीकमगढ़ के पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी और खरगापुर के पूर्व विधायक राहुल सिंह ने इसका विरोध जताया है.

दरअसल, सर्किट हाउस में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की गई. इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायकों ने सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति पर आपत्ति जताई. उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी से सहमत हूं. वहीं पूर्व विधायक राकेश गिरी ने कहा कि कांग्रेस का विरोध करने वाले लोगों को सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘मंत्री जी’ की अपने ही क्षेत्र में नहीं चली ! वीरेंद्र खटीक की बुलाई गई बैठक का विधायकों ने किया बहिष्कार, इस MLA ने कह दी ये बात

बता दें कि पिछले दिनों पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक गंभीर आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि वीरेंद्र खटीक ने अपराधियों को सांसद प्रतिनिधि बनाया है. जबकि भाजपा विधायक ललिता यादव ने कहा था कि पूर्व मंत्री के आरोप सही हैं. केंद्रीय मंत्री ने ऐसे सांसद प्रतिनिधि बनाए जो विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के पोलिंग एजेंट थे. उन पर कई पर अपराधिक मामले दर्ज हैं. पार्टी हाईकमान को सब जानकारी है.

इसे भी पढ़ें- ‘वीरेंद्र खटीक ने अपराधियों को…’, पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- विधायक के खिलाफत करने वाले लोगों को दे रहे संरक्षण

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m