रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में ‘बाबा धारनाथ’ शाही पालकी में विराजमान होकर प्रजा का हाल-चाल जानने नगर भ्रमण पर निकले. बाबा धारनाथ ने दूल्हे के रूप में भक्तों को दर्शन दिया. नगर भ्रमण पर निकले से पहले पुलिस ने परंपरागत तरीके से बाबा धारनाथ को गॉड ऑफ ऑनर दिया. बाबा धारनाथ ने दूल्हे के रूप में भक्तों को दर्शन दिया.

धारेश्वर मंदिर से ‘बाबा धारनाथ’ शाही सवारी निकली. इस दौरान विधायक नीना वर्मा, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और एसपी मनोज कुमार सिंह ने महाआरती भी की. एसपी और कलेक्टर बाबा जिले वासियों के लिए मंगल कामना की. शाही सवारी में पुलिस बैंड ने भजन की धुन पर प्रस्तुति दी.

इसे भी पढ़ें- बाबा महाकाल की ‘राजसी सवारी’: श्रद्धालुओं को सात रूपों में दर्शन देंगे महाकाल, केंद्रीय मंत्री सिंधिया करेंगे पूजन

बाबा की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाएं आरती उतारकर बाबा की नजर उतारती नजर आई. बाबा की शाही सवारी निकलने को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. बता दें कि यह शाही सवारी परंपरागत मार्ग से निकलकर वापस रात 12 बजे मंदिर पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें- बदल गया बाबा महाकाल की ‘शाही सवारी’ का नाम, सीएम ने किया नए नाम का ऐलान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m