शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात के लिए कांग्रेस विधायकों ने समय मांगा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पितृपक्ष के बाद सीएम से मिलने का समय मांगा है। पहले 24, 25, 26 सितंबर को मिलने का समय मांगा गया था, लेकिन अब पितृपक्ष के बाद यह मुलाकात होगी। जिसमें सभी कांग्रेस विधायक अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सीएम के साथ चर्चा करेंगे।

राहुल गांधी को एसपीजी सुरक्षा देने की मांग, कांग्रेस ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र  

बताया जा रहा है कि अपने इलाके के विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस विधायक मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरान सरकार के विजन डॉक्यूमेंट को लेकर चर्चा की जाएगी। बता दें कि सीएम द्वारा बीजेपी विधायकों से 100-100 करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव मांगा गया था। लेकिन कांग्रेस विधायकों से विकास प्रस्ताव नहीं मांगने पर जमकर सियासत हुई थी। वहीं विपक्ष ने सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। अब इसी को लेकर कांग्रेस विधायक सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात करेंगे।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m