सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय बिश्नोई ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट किया है। मामला उनके बेटे द्वारा प्रदेश सरकार को दिए गए एंबुलेंस एप के सुझाव से जुड़ा है। इसे लेकर उन्होंने उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से अपने बेटे की पैरवी की है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा उनका डॉक्टर बेटा जबलपुर आईएमए का अध्यक्ष भी है, उसने सरकार को एक एंबुलेंस एप बनाने का सुझाव दिया है, लेकिन अब तक मध्य प्रदेश सरकार ने इस सुझाव को लेकर कोई पहल नहीं की है।  

अजय बिश्नोई सोशल मीडिया में किया ये पोस्ट

बीजेपी विधायक अजय बिश्नोई ने एक्स पर लिखा कि ‘मेरा बेटा अविजित डॉक्टर है, जबलपुर IMA का अध्यक्ष है और विचारशील भी है। एंबुलेंस के माध्यम से निजी अस्पतालों द्वारा मरीज़ों की छीना झपटी और लूट को रोकने के लिए अविजित ने मोहन सरकार को एक एंबुलेंस एप बनाने का सुझाव दिया है। एंबुलेंस एप ओला उबर एप की तरह काम करेगा मरीज उस ऐप के माध्यम से अपनी सुविधा के अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस बुक करेगा। दोनो के बीच हो रही बातचीत भी रिकॉर्ड होगी। 

विधायक निर्मला सप्रे कल दे सकती हैं विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा, जानिए वजह?

उन्होंने आगे लिखा एंबुलेंस को इस एप पर रजिस्टर होने के लिए एंबुलेंस में उपलब्ध सुविधाओं के नियम और किराया भी निर्धारित होगा। डॉक्टर अविजित विश्नोई के इस सुझाव पर मध्य प्रदेश सरकार ने अभी तक कोई पहल नहीं की है। उम्मीद करता हूं राजेंद्र शुक्ला जी जो स्वास्थ्य मंत्री के साथ साथ उप मुख्यमंत्री भी है जल्द ही कोई सकारात्मक कदम उठाएंगे।’ 

लेकिन उनके इस पोस्ट के बाद सवाल ये उठता है कि ये सारी बातें सोशल मीडिया के माध्यम से क्यों हो रही है ? क्या पार्टी में पुराने नेताओं की अनदेखी हो रही है? फिर ऐसी क्या वजह रही कि पूर्व मंत्री को सोशल मीडिया के जरिए अपनी बातें रखनी पड़ रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m