सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन ने आह कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली के दौरान तैनात होमगार्ड जवान 50 साल के धर्मेंद्र सोलंकी की अचानक तबियत बिगड़ने से मृत्यु हो गई। होमगार्ड की तबियत अचानक बिगड़ी और वह जमीन पर गिर पड़े। उन्हें आस-पास खड़े लोगों द्वारा अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं इस घटना पर  सीएम मोहन यादव ने होमगार्ड की मौत पर दुख जताया और उनके परिवार को पांच लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की।  

सीएम यादव ने एक्स पर किया पोस्ट

इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि ‘उज्जैन में कांग्रेस रैली के दौरान ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवान श्री धर्मेन्द्र सोलंकी के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’ उन्होंने मृत होमगार्ड के परिवार के आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा करते हुए आगे लिखा कि ‘कर्तव्य पालन के दौरान दिवंगत हुए जवान के पीड़ित परिजनों को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से ₹5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।’ 

उन्होंने आगे मृतक के परिवार को आश्वासन देते हुए लिखा कि ‘राज्य सरकार पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें।’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m