शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज प्रदेश भर से अतिथि शिक्षक सीएम हाउस का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान पुलिस से उनकी झूमाझटकी हुई और कइयों की गिरफ्तारी भी हुई। वहीं इस आंदोलन को विपक्ष का भी समर्थन रहा। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों का समर्थन किया और धरना स्थल पहुंचे। इस दौरान तेज बारिश में भी अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन जारी रहा और एक डेलिगेशन को सीएम हाउस ले जाया गया।  

राजधानी में अतिथि शिक्षकों का उमड़ा हुजूम: तिरंगा लेकर CM हाउस का घेराव करने निकले, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अतिथि शिक्षकों की 5 बड़ी मांग
अतिथि शिक्षक स्कोर कार्ड में प्रत्येक सत्र के अनुभव के 10 अंक अधिकतम 100 अंक सभी वर्गों में शामिल करें।
अनुभव के आधार पर नीति बनाकर अतिथि शिक्षकों को 12 माह का सेवाकाल और पद स्थाई करें।
30% से कम परीक्षा परिणाम वाले अतिथि शिक्षकों को एक और मौका दिया जाए।
गुरुजियों की तरह अलग से विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर नियुक्ति की जाए।
अतिथि शिक्षक भर्ती में वार्षिक अनुबंध सत्र 2024-25 से लागू करें। 

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, आज मैं अतिथि शिक्षकों के भोपाल में हुए धरने में शामिल हुआ और उन्हें अपने समर्थन और सहयोग दिया। हजारों अतिथि शिक्षकों के इस हुजूम से सरकार का कोई प्रतिनिधि नहीं मिला। CM तो छोड़िए, न तो शिक्षा_मंत्री उनकी बात सुनने आए और न कोई अधिकारी आया।

जब BJP को इन अतिथि शिक्षकों के वोट चाहिए थे, तो शिवराज सरकार ने इनकी पंचायत बुलाकर झूठे वादे तक कर लिए। जब वादे पूरे करने की बात आई, तो सबके मुंह पर ताले लग गए। जबकि, ये आंदोलनकारी अतिथि शिक्षक CM House से सिर्फ 2 किमी दूर थे। Congress इन शिक्षकों के साथ हमेशा से खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m