एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश में विकास कार्य तो तेजी से रहे है. लेकिन यह विकास कार्य खाना पूर्ति साबित हो रहा है. जिसका उदाहरण गुना जिले में देखने को मिला है. जहां रेलवे अंडरपास में पानी भर गया है. जिससे पैदल निकल कर आना और जाना संभव नहीं है. ऐसे में लोगों को जान जोखिम में डालकर पटरी पार कर रहे हैं.
दरअसल, यह मामला जिले के बांसखेड़ी का है. जहां अंडरपास में पानी भरने से लोगों को दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है. मजबूरन लोगों को हथेली पर जान रखकर पटरियों को पार कर जाना पड़ता है. बच्चे भी जान जोखिम में डालकर पटरियों को पार कर स्कूल जाते नजर आए. बच्चों का कहना है कि उन्हें पटरियों को पार करते वक्त डर लगता है.
इसे भी पढ़ें- राजधानी में बेखौफ बदमाश: ATM तोड़ने का किया प्रयास, घटना CCTV में कैद
अब सवाल यह खड़ होता है कि अगर कोई पटरी पार करते वक्त दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ? इस पर प्रशासन और रेलवे को ध्यान देना चाहिए. ताकि कोई दुर्घटना न हो और जल्द से जल्द से अंडरपास से जल निकासी की जाए.
इसे भी पढ़ें- भोपाल को झुग्गी मुक्त करने बनेगी कार्ययोजना, CM मोहन ने मेट्रोपोलिटन सिटी का प्लान बनाने के दिए निर्देश
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक