धर्मेंद्र ओझा, भिंड। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल के दो कर्मचारियों को निलंबित किया है। कलेक्टर ने जिला अस्पताल प्रबंधन स्टाफ को फटकार भी लगाई है।

कलेक्टर ने जिला अस्पताल के एक कर्मचारी को प्रायवेट वार्ड रूम से प्राप्त धन राशि में हेरा-फेरी करने व दूसरे कर्मचारी को दिव्यांग प्रमाण पत्रों के फार्म प्राप्ति में त्रुटि पाए जाने के कारण निलंबित किया है। बीते दिनों फर्जी जन्म प्रमाण पत्र व दिव्यांगता प्रमाण पत्र को जल्द बनवाने के लिए मांगी गई रिश्वत के मामले में भी कलेक्टर ने जांच पड़ताल की। दिव्यंगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए रिश्वत मांगे जाने वाले मामले में कलेक्टर ने दिव्यांग से की बातचीत और पूरे मामले को गंभीरता से सुना। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आर के मिश्रा के उदासीन रवैए के चलते जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम है। सिविल सर्जन कार्यालय में कलेक्टर और अस्पताल प्रबंधन के स्टाफ की बातचीत का किसी ने गोपनीय तरीके से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था।

दिग्विजय ने सरकार पर फिर हमलाः लिखा- दो गरीबों की दिनदहाड़े हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m