हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे बोलते हैं तो ऐसा लगता है मोहन यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाने वाले असली कर्ताधर्ता वही हैं। वर्मा का यह बयान इंदौर की राजनीति में भूचाल लाने वाला है। वर्मा ने तंज कसते हुए कहा, “जब भी कैलाश विजयवर्गीय बोलते हैं, ऐसा लगता है जैसे मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने की योजना उन्हीं की है। इंदौर को सौभाग्य से एक मुख्यमंत्री प्रभारी मंत्री के रूप में मोहन यादव मिला है, लेकिन इस सौभाग्य के पीछे का दुर्भाग्य यह है कि शहर की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।

शहर की दुर्दशा में बड़ा योगदान

“सज्जन वर्मा ने इंदौर की बुनियादी समस्याओं पर भी जोरदार हमला करते हुए कहा, “एक इंच बारिश में ही इंदौर की सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं। सड़क पर गड्ढे और गड्ढों में सड़क, यही इंदौर की सच्चाई है। यह वही इंदौर है जिसे देश में स्वच्छता के लिए 7 बार सम्मानित किया गया है, लेकिन विकास और यातायात के मामले में यह शहर रो रहा है। “इंदौर के बीआरटीएस (बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) पर सवाल उठाते हुए वर्मा ने कहा, “बीआरटीएस, जो इंदौर के विकास का प्रतीक होना चाहिए था, अब भ्रष्टाचार का एक बड़ा उदाहरण बन गया है। इसका निर्माण भ्रष्टाचार की कहानियों से भरा हुआ है, और यह शहर की दुर्दशा में बड़ा योगदान दे रहा है।”

मोहन यादव पर साधा निशाना

वर्मा ने विजयवर्गीय और मोहन यादव से सवाल करते हुए कहा, “अगर आप लोग वास्तव में इंदौर के हितैषी हैं, तो एक बार इस शहर की दुर्दशा को देखिए और सुधार के ठोस कदम उठाइए। विजयवर्गीय को मोहन यादव का राजनीतिक गुरु माना जाता है, लेकिन शहर की वर्तमान स्थिति में गुरु-शिष्य की जोड़ी ने जनता को निराश किया है।”

कांग्रेस की बेबसी: “गूंगी बहरी सरकार”

वर्मा ने अपनी पार्टी की स्थिति पर भी चिंता जाहिर की और कहा, “हम विपक्ष में बैठे लोग बेबस हैं। हम आंदोलन कर सकते हैं, चिल्ला सकते हैं, मुर्दाबाद के नारे लगा सकते हैं, लेकिन गूंगी बहरी सरकार जनता की आवाज़ सुनने को तैयार नहीं है।”

बीजेपी पर कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस ने इस बयान के जरिए बीजेपी पर बड़ा राजनीतिक हमला किया है, और इंदौर की जनता के सामने यह सवाल उठाया है कि शहर की मौजूदा हालत का जिम्मेदार कौन है? क्या मोहन यादव और कैलाश विजयवर्गीय इस सवाल का जवाब देंगे?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m