सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आगर-मालवा की किसान न्याय यात्रा नलखेड़ा में मां बगलामुखी के दर्शन के बाद शुरु की। PCC अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा, विधायक दिनेश गुर्जर, भैरोसिंह बापू, महेश परमार, दिनेश जैन बॉस सहित अन्य वरिष्ठ नेता ट्रैक्टर पर सवार हुए।
इस दौरान जीतू पटवारी ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि किसी भी जिले के 20 प्रमुख अधिकारी चुन लीजिए और उनका नार्को टेस्ट करवा लें, ताकि किसकी पोस्टिंग कितने पैसे में हुई है, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
दरअसल, कांग्रेस किसानों की 6,000/क्विंटल सोयाबीन की मांग का समर्थन कर रहा है। इस सिलसिले में आज किसान न्याय यात्रा की शुरुआत की गई। नलखेड़ा में जीतू पटवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले 9 महीने में सरकार ने एक भी वचन का पालन नहीं किया। किसान सोयाबीन के 6 हजार, गेहूं के 3000 और धान के 3200 रुपए की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक