शब्बीर अहमद, भोपाल. जातीय जनगणना की सियासी आंच अब मध्य प्रदेश में दस्तक दे चुकी है. प्रदेश में कांग्रेस जातीय जनगणना कराने का ऐलान किया है. जिसको लेकर प्रदेशभर में कांग्रेस आंदोलन करेगी. इस मसले पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि केंद्र, राज्य सरकार ने जातीय जनगणना नहीं कराई तो कांग्रेस इस दिशा में काम करेगी.
BJP-RSS जातिगत जनगणना का विरोध करती है?
जीतू पटवारी ने कहा कि हम आंदोलन की भूमिका की बना रहे हैं. सभी वार्ड, पंचायतों में संगठन का निर्माण पर काम कर रहे हैं. सरकार जातिगत जनगणना कराये तो धन्यवाद नहीं तो हम कराएंगे. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना का विरोध बीजेपी और आरएसएस क्यों करते हैं. देश में अमीर और भी अमीर, गरीब और भी गरीब होता जा रहा है.
केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी की सरकार
पटवारी ने कहा कि जब राहुल गांधी जातिगत जनगणना की बात करते हैं तो सामान्य वर्ग के गरीब की भी बात करते हैं. इस सरकार को जातिगत जनगणना करवानी होगी और हर हाल में करवानी होगी. केंद्र और राज्य में दोनों में बीजेपी की सरकार हैं उन्हें लागू करना होगा वरना हम अपना नया स्ट्रक्चर बना रहे हैं.
उमा भारती के बयान पर पटवारी का पलटवार
उमा भारती के राहुल गांधी के पोस्ट पर जीतू पटवारी ने कहा कि हर व्यक्ति का सोचने का अपना तरीका होता है. राहुल गांधी जी जब अभय मुद्रा की बात करते हैं तब प्रेम मोहब्बत की बात करते हैं. राहुल गांधी की इमेज को डेमेज करने अरबों- करोड़ों रुपए खर्च करके खराब की गई है. राहुल गांधी डरते नहीं हैं. एक मात्र राहुल गांधी हैं जिन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा की. वो एकमात्र नेता हैं जो पत्रकार, मिडिल क्लास, गरीब, किसान, ड्राइवर की बात करते हैं. अब तो बीजेपी के भी कई नेता भी इस बात को मानने लगे हैं.
पित्रोदा के पप्पू वाले बयान पर क्या बोले पटवारी?
सैम पित्रोदा के पप्पू वाले बयान पर पीसीसी चीफ ने कहा कि राहुल गांधी जी की इमेज को सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च करके खराब की गई है. एक मात्र राहुल गांधी हैं,जिन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा की. वो एकमात्र नेता हैं जो गरीब, किसान, ड्राइवर की बात करते हैं. अब तो बीजेपी के भी कई नेता भी इस बात को मानने लगे हैं. सैम पित्रोदा जो कह रहे हैं कुछ सोच कर ही कह रहे होंगे.
BREAKING: विधायक निर्मला सप्रे के इस्तीफे की अटकलें तेज, लोकसभा चुनाव के दौरान BJP में हुई थी शामिल
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक