धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के 250 से अधिक गांव में पिछले तीन दिनों से बिजली की सप्लाई ठप्प है. जिसके कारण ग्रामीणों को कई परेशानियों के सामना करना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को कॉल किया. लेकिन कलेक्टर ने कॉल रिसीव नहीं किया. जिसके बाद प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह का कहना है कि 21 सितंबर को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ संबंधित थाने पहुंचकर जेई लोकेंद्र राणा के खिलाफ आवेदन देंगे. इधर, जिले के सभी पावर हाऊस पर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण पहुंच रहे हैं. बता दें कि लोकेंद्र राणा ने कर्मचारियों से कहा गया था कि रसनोल के ट्रांसफार्मर की सीटी तोड़ दो. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर हुआ था. इसके बावजूद अधिकारियों ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.
इसे भी पढ़ें- ‘जब तक महाराज का आदेश ना हो लाइट चालू नहीं करना’, जेई का ऑडियो वायरल, बिजली की समस्या लेकर पहुंचे थे ग्रामीण
अब सवाल यह खड़ा होता है कि ऑडियो वायरल होने के बाद भी कलेक्टर इस पर क्यों कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. जबकि प्रशासन के जिम्मेदारी है कि इस समस्या को जल्द से जल्द निपटाया जाए. लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. ऐसे में जिला अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों पर कई सवाल खड़े किए हैं. देखना होगा कि आखिर इस समस्या का समाधान होगा या ग्रामीण अंधेरे में ही रात गुजारते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- मंत्री जी माफी मांगिए! अतिथि शिक्षकों का ऐलान, 2 अक्टूबर को राजधानी में होगा बड़ा आंदोलन
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक