शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा समितियों की नियुक्ति के बाद पहली संयुक्त बैठक आज होगी। बैठक विधानसभा भवन स्थित समिति कक्ष में होगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नियम समिति के सदस्य है। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे। बैठक में समिति सदस्यों के अलावा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भाग लेंगे।

बैठक को लेकर विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि-विधान सभा की परंपरा रही है. समिति के सदस्यों को बुलाया जाता है. समितियों के विषय में भी बताया जाता है. हमको देखना होगा कई वर्षों से प्रकरण पेंडिंग पड़े हुए हैं. उसकी पेंडेंसी कैसे खत्म की जाए. इस विषय को हम सब लोग मिलकर उठाएंगे और भी सारी विषय है. विधानसभा के अंदर के मुद्दे सदन में नहीं उठाए जा सकते, उसे संबंधित चर्चा होगी. विपक्ष विधायकों के साथ भेदभाव हो रहा है.पैसा नहीं दिया जा रहा है. बीजेपी के विधायकों को करोड़ों रुपए को देने की बातें चल रही है. इनपर चर्चा करेंगे. कहा कि- किसी भी स्थिति में ये भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा. विकास सिर्फ बीजेपी के विधायकों की जागीर नहीं है.

अहिल्या बाई होलकरः 300 वीं जयंती मनाने सीएम डॉ मोहन की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय समिति गठित

यह सत्ता पक्ष को समझना चाहिए..Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m