हरीश शर्मा, ओंकारेश्वर। मध्य प्रदेश में पर्यटन की आड़ में पर्यावरण से खिलवाड़ किया जा रहा है. पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम से लाखों पेड़ों को धड़ल्ले से काटा जा रहा है. वहीं इस मामले में वन मंत्री रामनिवास रावत सफाई दे रहे हैं. उनका कहना है कि वन विभाग काटे गए पेड़ों की गिनती करेगा. इसके बाद उतने ही पेड़ लगाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- विकास की ये कैसी तस्वीर ? कंधों पर बैग, हाथों में चप्पलें और कीचड़ से सनी सड़क, चुनौतियों को पार कर स्कूल पहुंच रहे बच्चे, मंत्री उदय प्रताप सिंह कब होगा समाधान ?

बता दें कि वन मंत्री रामनिवास रावत आज तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर के दर्शन कर किए. जिसके बाद उन्होंने पूजा-अर्चना किया. मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री ने कहा कि 2028 के सिंहस्थ की तैयारी मोहन सरकार ने शुरू कर दी है. सिंहस्थ पर ओंकारेश्वर आने वाले श्रद्धालु और नगरवासियों को सर्व सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मध्य प्रदेश सरकार संकल्पित है.

इसे भी पढ़ें- आपने देखा जादुई ‘रिमोट’ ! कबाड़ी वाले ने वर्कशॉप संचालक को लगाया चूना, फिर भी धरी रह गई चालाकी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m