बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में बीते 24 घंटे में हुई बारिश से सभी नदी-नाले उफान पर हैं. हटा की सुनार नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. नावघाट पर बिहारी जी सेवा समिति हर साल की तरह इस साल भी गणेश प्रतिमा की स्थापना की थी. जो नदी के बढ़ते जलस्तर में पहले घिर गई. फिर प्रतिमा तक नदी का पानी पहुंचा तो समिति के सदस्यों ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर सब कुछ भगवान गणेश और मां सुनार मैया पर छोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें- ADM दिनेश चंद्र शुक्ला को आया हार्ट अटैक, गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर
इधर, नदी का जलस्तर बढ़ा और पानी ने भगवान गणेश की आधी प्रतिमा को अपने आगोश में ले लिया और प्रतिमा का अपने आप विसर्जन हुआ. इस अद्भुत नजारे को हजारों लोगों ने देखा. कई लोगों ने इस नजारे को अपने-अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद कर लिया. हटा में घटे इस अद्भुत चमत्कार की जगह-जगह चर्चा हाे रही है. समिति के सदस्य इसे भगवान की इच्छा मान रहे हैं, क्योंकि अनंत चतुर्दशी पर ही प्रतिमा का विसर्जन होता था, लेकिन इस साल पहले ही प्रतिमा का विसर्जन अपने आप हो गया.
इसे भी पढ़ें- ट्रक के पलटने का लाइव वीडियोः उफनते नाले को पार करते वक्त हुआ हादसा, किसी तरह बची चालक की जान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक