अजय नीमा, उज्जैन। डोल ग्यारस अवसर पर भैरवगढ़ क्षेत्र स्थित बाबा महाकाल के सेनापति श्री काल भैरव मंदिर से बाबा काल भैरव की सवारी धूमधाम से निकली. सवारी निकलने के पहले कलेक्टर और एसपी ने भगवान काल भैरव की प्रतिमा का पूजन आरती कर सवारी को आगे बढ़ाया. भगवान काल भैरव का पूजन कर पगड़ी धारण कराई गई.
कालभैरव मंदिर से परंपरानुसार शनिवार को डोल ग्यारस पर बाबा काल भैरव की सवारी निकाली जाती है. भगवान काल भैरव पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण करते हैं. इस दौरान भक्तों ने भगवान कालभैरव से सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की. सवारी प्रारंभ होने के पहले शाम 4 बजे कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने बाबा कालभैरव का पूजन किया.
पूजन के बाद कलेक्टर और एसपी ने भगवान की पालकी को कंधा लगाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया. सवारी के मुख्य गेट से बाहर आने पर सशस्त्र पुलिस जवानों ने सलामी दी. सवारी के साथ पुलिस बल के सशस्त्र जवान, बैंड, ढोल, ध्वज, घोड़े, बग्घी के साथ ही बड़ी संख्या में भक्त भी शामिल थे. सवारी श्री काल भैरव मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर जेल चौराहा से प्रमुख बाजार होते हुए नाका चौराहा, माणक चौक, सिद्धवट मंदिर, बृजपुरा से फिर जेल चौराहा होकर वापस श्री काल भैरव मंदिर पहुंचेंगी.
इसे भी पढ़ें- जिस वन से नर्मदा नदी के जल धारा प्रवाह में मिलती है मदद, उसे भी सुरक्षित करेगी सरकार, CM डॉ. मोहन ने जानिए क्या कहा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक