अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश में तेंदुओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों कटनी एक तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। बताया गया था कि बीमारी की वजह से मौत हुई है। लेकिन पीएम रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच के दौरान सामने आया कि शिकारियों के बनाए फंदे में फंसने की वजह से मौत हुई थी जिसे विभाग छिपा रहा था।
दरअसल, ढीमरखेड़ा तहसील के ग्वाल बाबा मंदिर के सामने नाले के पास वन विकास निगम के क्षेत्र में बीते दिनों तेंदुए का शव मिला था। विभागीय कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर जिले भिजवाया गया था। जिसकी देर रात पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि तकरीबन एक वर्षीय मादा तेंदुआ की मौत क्लिच वायर के फंदे में फंसने से हुई है। गले के पास फंदे के निशान पाए गए हैं।
रेंजर अखिलेश अड़कने के साथ तकरीबन एक दर्जन कर्मचारियों ने घटनास्थल से डॉग स्क्वायड की टीम के साथ जंगलों की जांच की। वन विकास निगम की संभागीय प्रबंधक सीमा द्विवेदी ने बताया कि मामले की हर एंगल पर जांच की जा रही है। संदिग्ध जगहों पर डॉग्स स्क्वाड की टीम सर्चिंग कर रही है। संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक