शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के सागर जिले में स्कूल की मान्यता पर मदरसा संचालित करने के मामले में शिक्षा मंत्री ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि- मदरसा बोर्ड की स्कूलों में अनियमिताएं हैं लगातार जांच कराई जा रही है। ऐसे मदरसे जहां पर हिंदू बच्चे पढ़ रहे हैं ऐसे स्कूलों पर जांच की जा रही है। टीम पूरे विषयों पर जांच कर रही है। स्कूल की मान्यता लेकर मदरसा चलाने वालों को छोड़ नहीं जाएगा। जैसे ही जांच प्रतिवेदन इस मामले में हमारे पास आएगा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हम भारतीय न्याय संहिता के हिसाब से भी इस मामले में कार्रवाई करेंगे। मदरसों को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही हमने 56 मदरसों की मान्यता निरस्त की है। कई मदरसे ऐसे थे जहां पर छात्रों के केवल नाम दर्ज है, लेकिन पढ़ाया किसी को नहीं जा रहा था। कई मदरसों में गंभीर अधिनियमिताएं मिली थी, उसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। सागर का जो मामला है उसमें स्कूल शिक्षा विभाग से परमिशन लेकर अनैतिक गतिविधियों को संचालित किया जा रहा था।

सरोजिनी नायडू स्कूल में प्रदर्शन का मामला: मंत्री उदय प्रताप बोले- बच्चों का गुस्सा चिंता का विषय,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m