शशांक द्विवेदी, खजुराहो। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत खजुराहो के पुरानी बस्ती स्थित ननौरा तालाब की सफाई की गई. जिसमें क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया शामिल हुए. उन्होंने नाव में बैठकर तालाब की सफाई की.

बता दें कि ननौरा तालाब खजुराहो के क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से सबसे बड़ा तालाब है. लेकिन तालाब में बड़ी मात्रा में घास-फूस निकल आने के कारण बाहर से देखने में काफी गंदा दिखता है. आज राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया ने खुद इस तालाब में जाकर तालाब की सफाई की.

इसे भी पढ़ें- भिंड में बड़ा हादसा: आश्रम की दीवार गिरने से साधू समेत 3 गौवंशों की मौत, मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम

वहीं, स्वच्छता अभियान के तहत तेजी से नगर के गंदे स्थानों की सफाई की जा रही है. विधायक अरविंद पटेरिया ने वहां लगभग पूरे दिन श्रमदान कर सफाई की. वहीं इस मौके पर स्थानीय नगरीय प्रशासन भी मौजूद रहा.

इसे भी पढ़ें- मजदूरों से भरे ऑटो पर पलटा ट्रक, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोग घायल

गौरतलब है कि पीएम मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर 2 अक्टूबर 2024 तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का आयोजन किया गया है. सीएम मोहन यादव ने भी ‘स्वच्छ भारत’ के लक्ष्य को साधने में अपनी भूमिका निभाएं और देश-प्रदेश को स्वच्छ बनाएं रखने की अपील की है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m