दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। देश में जगह-जगह हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच आपसी झगड़ा, कट्टरता और विवाद देखने को आए दिन मिलता है. लेकिन मध्य प्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी दोनों समुदाय के बीच कौमी एकता देखने को मिली है.

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समुदाय ने जुलूस निकालकर पैगंबर मोहम्मद साहब की याद में उनका जन्मदिन मनाया. इस बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है. जो हिंदू-मुस्लिम के बीच एकता को दिखाती है. डिंडोरी जिले के मेहदवानी जनपद मुख्यालय में आज ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर मुस्लिम समाज ने जुलूस निकाला. जो मस्जिद से होते हुए बाजार पहुंचा.

जहां हिंदू समुदाय के लोगों ने गणेश के पंडाल के नीचे मुस्लिम समाज के भाइयों का स्वागत किया. फिर बैठा कर मुसलमान भाइयों को स्वल्पाहार कराया. इस आपसी प्रेम के चलते मुस्लिम समुदाय के लोगो ने हिंदू भाइयों का शुक्रिया अदा करते हुए आभार जताया है और ईश्वर से कामना की है कि यह भाईचारा सदा कायम रहे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m