अजय नीमा, बड़नगर (उज्जैन)। बड़नगर तहसील के इंगोरिया थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें ग्राम राजोटा के खेतों पर सटोरिए सट्टा पर्ची लिखते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक मुरली मोरवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो को पोस्ट किया है.

पूर्व विधायक का कहना है कि मैंने 10 दिन पहले एसडीएम कार्यालय का घेराव करा था. मैंने सभी अधिकारी को चेतावनी दी थी कि बड़नगर तहसील के अंदर जुआ-सट्टा चल रहा है और गांजा और पाउडर बिक रहा है. इस अंकुश लगाया जाए. इसके बाद मैंने इंगोरिया थाना प्रभारी को कॉल कर कहा कि ये सट्टा ग्राम राजोटा में चल रहा है. आप इसको बंद करवाए.

इसे भी पढ़ें- करबला मैदान की जमीन पर MCD का कब्जा: इंदौर मेयर पुष्यमित्र ने किया निरीक्षण, मालिकी हक का लगाया बोर्ड

पूर्व विधायक की मानें तो उसके कॉल के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद गांव के लोग उनके पास आए और वीडियो दिया. वीडियो वायरल होने के बाद भी प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. ऐसे में अब पुलिस-प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. देखने वाली बात यह है कि पुलिस-प्रशासन इस पर कार्रवाई करती है या नहीं.

इसे भी पढ़ें- बेटी के लिए पिता की ऐसी चिंता… NCERT के इस पाठ को लेकर जताई आपत्ति, जानें क्या है आखिर पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m