इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल की लिफ्ट में देर रात एक गंभीर घायल पेशेंट के साथ ही करीब सात लोग फंस गए. लिफ्ट बीच में ही बंद होकर लॉक हो गई. पेशेंट, अटेंडर और अस्पताल स्टाफ के 7 लोग करीब आधे घंटे तक लिफ्ट में ही फंसे रहे.

हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद मरीज के परिजनों ने लिफ्ट सुपरवाइजर को कई बार कॉल भी किया. लेकिन सुपरवाइजर ने कॉल रिसीव नहीं किया. इसके बाद मरीज के परिजनों ने इस घटना का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसे भी पढ़ें- खाद्य विभाग की छापेमारीः तीन प्रतिष्ठानों से बड़ी संख्या में घरेलू- कमर्शियल गैस सिलेंडर और रिफिलिंग के सामान जब्त

इस मामले में जब डॉक्टर रंजीत बडोले से पूछा गया तो उन्होंने लिफ्ट में टेक्निकल फाल्ट आने के चलते इस तरह की घटना होना बताया. वहीं इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने जांच के बाद लापरवाह सुपरवाइजर पर भी कार्रवाई की बात कही है.

इसे भी पढ़ें- पन्ना में मजदूर की चमकी किस्मत, मिला करोड़ों का बेशकीमती हीरा, खुशी का नहीं रहा ठिकाना 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m