अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले के टिमरनी तहसील अंतर्गत खेल मैदान की मांग को लेकर नगरवासी और खेल संगठन लगातार शासन-प्रशासन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. खिलाड़ियों का ऐसा विरोध प्रदर्शन आपने कहीं नहीं देखा होगा. जहां पर शहर के मुख्य चौराहा पर खिलाड़ियों सहित नागरिकों ने भी सड़क पर कबड्डी खेल कर अपना विरोध प्रदर्शन किया.
दरअसल, लंबे समय से राधा स्वामी संस्था ने 3.47 एकड़ लीज पर ली थी. भूमि की लीज निरस्तीकरण कर नगर परिषद को खेल मैदान के लिए यह भूमि आवंटित करने की मांग की जा रही है. सात दिन पहले भी नगरवासियों ने ज्ञापन दिया था. लीज निरस्त न होने पर खेल संगठन और नगरवासियों ने टिमरनी के बस स्टेशन चौराहे पर लगभग 1 घंटे तक विभिन्न खेल खेले गए. चारों ओर से जाम की स्थिति बनती दिखाई दी तो वही पुलिस और राजस्व प्रशासन ने यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था संभाली.
खेल प्रेमियों ने विरोध दर्ज कराते हुए खेल मैदान की मांग पुरजोर तरीके से रखी. एसडीएम महेश कुमार बडोले के आश्वासन पर सात दिवस के लिए चरणबद्ध आंदोलन को रोका गया है. सकारात्मक रूप से मांग पूरी न होने पर खेल प्रेमी उग्र आंदोलन की चेतावनी प्रशासन को दी है. इस दौरान जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, खेल प्रेमी, खिलाड़ी और नगरवासी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- MP सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रही जय अम्बे इमरजेंसी सर्विसेज, एक दिन में एक सरनेम की 5 गर्भवती महिला को दी सुविधा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक